कुंदनलाल गुप्ता नगर से सनसनीखेज मामला सैयद तनवीर और मोहम्मद शाहिद पुलिस की गिरफ्त में
नागपुर | नागपुर के कुंदनलाल गुप्ता नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ महज़ 40 हज़ार रुपये की उधारी को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। पैसों के लेन-देन को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने 34 वर्षीय महिला अस्मा परवीन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अस्मा परवीन और आरोपियों के बीच लंबे समय से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। आरोप है कि हमलावरों ने महिला पर बेरहमी से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय नागरिकों की मदद से घायल महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्परता दिखाते हुए दो सगे भाइयों—सैयद तनवीर और मोहम्मद शाहिद—को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया है। हालांकि, इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मामूली आर्थिक विवाद किस तरह जानलेवा हिंसा का रूप ले सकते हैं।






