मुंबई–कलकत्ता राष्ट्रीय महामार्ग पर ट्रक चालक और क्लिनर को बनाया निशाना
भंडारा जिले में मुंबई–कलकत्ता राष्ट्रीय महामार्ग पर लूटमार करने वाली 12 सदस्यों की गिरोह को भंडारा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।पुलिस के अनुसार, यह गिरोह भंडारा बायपास पर वैनगंगा नदी के पुल पर लोहे की पट्टी लगाकर ट्रक और अन्य वाहनों को रोकता था। इसके बाद चालक और क्लिनर पर हमला करके रकम लूट ली जाती थी
17 दिसंबर की मध्यरात्रि को इस गिरोह ने चार ट्रकों को लूटा। इसके बाद एक चालक की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत तपास शुरू किया और सिर्फ 12 घंटे में सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने निम्नलिखित सामान जब्त किया है:
• वाहन
• मोबाइल फोन
• लाठियां और डंडे
• अन्य लूट का सामान
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय महामार्ग पर सुरक्षा और वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
भंडारा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसे गिरोह भविष्य में किसी भी वाहन चालकों को परेशान न कर सकें।









