जालना:महाराष्ट्र के जालना ज़िले के भोकरदन तहसील में उस समय सनसनी फैल गई जब देवखेडा बुद्रुक गांव के खेतों में एक 35 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला। यह शव गट नंबर 111 में नारायण भागाजी पवार के कपास के खेत में पाया गया।
खेत में काम कर रहे किसानों ने जब शव देखा तो उन्होंने तुरंत हसनाबाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गईं। सूचना मिलते ही भोकरदन विभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नितीन कटेकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे।
फॉरेन्सिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और शव का पंचनामा तथा प्राथमिक जांच की गई। पुलिस जांच में मृत महिला की शिनाख्त उषाबाई भास्कर सदाशिवे (रहिवासी – खडकी) के रूप में की हुई है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि महिला की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई।
दिनदहाड़े खेत में महिला का शव मिलने से पूरे हसनाबाद परिसर में चर्चा सुरू हो गयी है और स्थानीय नागरिकों में चिंता का वातावरण निर्माण हो गया है।






