प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण गोवा के कैनकोना स्थित श्री संस्थान गोकर्ण परगगली जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री श्री संस्थान गोकर्ण परगगली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित सार्व पंचशताब्दी महोत्सव में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने मठ द्वारा विकसित रामायण थीम पार्क का भी उद्घाटन किया। उन्होंने विशेष डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का भी जारी किया।







