अमरावती: आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के विकास परियोजना को एक बड़ा वित्तीय सहयोग मिलने जा रहा है। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि विश्व बैंक इस साल के अंत तक 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की दूसरी किस्त जारी कर देगा।
विश्व बैंक ने अमरावती राजधानी के पहले चरण के विकास के लिए कुल 80 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है। इसके अलावा, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भी अमरावती के विकास के लिए योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई है। दोनों बैंक मिलकर अमरावती के विकास के लिए कुल 160 करोड़ डॉलर (करीब 13,600 करोड़ रुपये) देने वाले हैं। केंद्र सरकार भी इस परियोजना में 15,000 करोड़ रुपये का योगदान दे रही है, जिसमें से 1,400 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
प्रमुख सचिव (नगर प्रशासन एवं शहरी विकास) एस. सुरेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में बताया, “विश्व बैंक ने पहले ही 20.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर जारी कर दिए हैं, जिसमें से लगभग आधी राशि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की गई है। दिसंबर से पहले हमें अगली किस्त मिलने की उम्मीद है, और यह लगभग उतनी ही राशि होगी।”
उन्होंने कहा कि एक बार राज्य सरकार पहली किस्त का 75 प्रतिशत खर्च कर देगी, उसके बाद अगली किस्त जारी की जाएगी। इसके साथ ही, विश्व बैंक और एडीबी के दल हर महीने अमरावती में परियोजना की प्रगति का निरीक्षण करते हैं, ताकि परियोजना समय पर और सुचारू रूप से पूरी हो सके।
यह वित्तीय सहयोग अमरावती के पहले चरण के नागरिक बुनियादी ढांचे, सड़क, सार्वजनिक सेवाओं और स्मार्ट सिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को तेज करेगा। विश्व बैंक और एडीबी की निगरानी सुनिश्चित करेगी कि धन का उपयोग परियोजना के लक्ष्यों के अनुरूप हो।
इस कदम से अमरावती परियोजना में निवेश की गति बढ़ेगी और राज्य सरकार की राजधानी को विश्वस्तरीय विकास मानकों के अनुरूप विकसित करने की योजना को बल मिलेगा।







