नांदेड़:नांदेड़ शहर में अंतरजातीय प्रेम संबंध के चलते सक्षम ताटे नामक युवक की 27 नवंबर की शाम जुनागंज क्षेत्र में हत्या कर दी गई। घटना के बाद जांच में यह खुलासा हुआ कि उसी दिन दो संदिग्ध युवक संघसेन नगर स्थित सक्षम के घर के बाहर रेकी करते हुए भी देखे गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिन गलियों में सक्षम का घर है, वहीं दो युवक कुछ देर तक इधर-उधर घूमते रहे और बाद में आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इन दोनों में से एक युवक को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या से जुड़े सभी कोनों की पड़ताल की जा रही है।









