खानापुर सराफा लूट का 48 घंटे में किया खुलासा,70 लाख का सोना बरामद
पुणे में हवेली तालुका के खानापुर स्थित ‘वैष्णवी ज्वेलर्स’ में 26 दिसंबर 2025 को दिनदहाड़े हुई सशस्त्र डकैती का पुणे ग्रामीण पुलिस ने महज 48 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। इस कार्रवाई में लोकल क्राइम ब्रांच और हवेली पुलिस की संयुक्त टीमें शामिल रही।
पुलिस ने बताया कि डकैती में आरोपियों ने तलवार और कोयते दिखाकर ज्वेलर्स में तैनात कर्मचारियों को धमकाया और करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये मूल्य के सोने और नकदी की लूट की थी। इस घटना ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल के निर्देश पर गठित छह टीमों ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए लगातार छापेमारी और निगरानी की गई। परिणामस्वरूप, पुलिस ने वेल्हे तालुका के जंगल से पांच आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 56 तोला सोना बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख 32 हजार रुपये है। पुलिस ने बताया कि अन्य लूट की गई संपत्ति की बरामदगी के लिए भी छानबीन जारी है।
पुणे ग्रामीण पुलिस की इस तेज और सटीक कार्रवाई से यह संदेश गया कि अपराधियों को छूट नहीं दी जाएगी और किसी भी आपराधिक घटना का निष्पक्ष तरीके से पीछा किया जाएगा। अधिकारी नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।






