वरिष्ठ नेता गणेश नाईक ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पर जोरदार हमला बोलते हुए नवी मुंबई की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “हराम का पैसा बांटकर जनता को गुमराह करने की कोशिश नवी मुंबई की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।” नाईक ने दावा किया कि जनता अब जागरूक है और भ्रष्टाचार व दिखावे की राजनीति को नकार चुकी है।
गणेश नाईक ने इस दौरान नवी मुंबई के लिए किए गए और प्रस्तावित पानी, स्वच्छता और विकास से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि पोषिर बांध से 500 एमएलडी पानी की बुकिंग की गई है, जिससे आने वाले वर्षों में शहर को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही मोरबे धरण परियोजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी लागत पहले जहां 500 करोड़ रुपये थी, वहीं अब यह बढ़कर 6000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जो परियोजना के महत्व और विस्तार को दर्शाता है।
नाईक ने कहा कि वे धर्म, जाति और पंथ से ऊपर उठकर सिर्फ जनता की सेवा में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कोरोना काल और उस दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार और घोटालों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब जरूर देगी।
उन्होंने नवी मुंबई की जनता को भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्षों में पानी की किल्लत और करों में बढ़ोतरी की कोई चिंता नहीं होगी। नाईक के इस आक्रामक रुख को आगामी राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।






