गोरेगांव तालुका में परिवारिक विवाद बना गंभीर अपराध
गोंदिया:गोंदिया के गोरेगांव तालुका के गिधाडी गांव में विमा राशि के लिए दंपती के बीच एक भयावह और शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि मृतक बेटे के बाद पत्नी को मिलने वाले एलआईसी के ६० लाख रुपये और जमीन का हक उसकी सास-ससुर नहीं चाहते थे। इस लालच के चलते सास ने दो लोगों को ३ लाख रुपए की सुपारी दी और पत्नी की हत्या कराने की साजिश रची।
घटना के अनुसार, चारचाकी वाहन से जानबूझकर दुर्घटना कराने का प्रयास किया गया। इस साजिश के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं।
पुलिस ने बताया कि सुपारी के जरिए हुई यह घटना परिवारिक विवाद को खतरनाक रूप देने वाली है और इसे गंभीर अपराध माना जा रहा है। महिला के जीवन को जोखिम में डालकर संपत्ति और पैसे के लिए किए गए इस अपराध ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।
गोरेगांव पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश जारी रखी है और घटनास्थल से जुटाई गई जानकारी और सबूतों के आधार पर फरार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से भी इस तरह की घटनाओं पर नजर रखने और सूचना देने की अपील की है।






