पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंघल की संकल्पना में कार्यक्रम आयोजित
स्कूल परिसर में लगे एंटी-ड्रग्स बैनर और पोस्टर,विद्यार्थियों ने ‘Say No To Drugs’ की ली शपथ
पुलिस विभाग की बेलतरोडी सीमा के अंतर्गत स्थित नारायणा स्कूल में वार्षिक दिवस कार्यक्रम के अवसर पर “ऑपरेशन थंडर” के तहत एक विशेष व्यसनमुक्ति और जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पहल ठाणे पुलिस आयुक्त, डॉ. रविंद्र सिंघल की संकल्पना और दिशा में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में स्कूल के परिसर में आकर्षक एंटी-ड्रग्स बैनर और पोस्टर लगाए गए, जिनमें विद्यार्थियों को व्यसन के दुष्प्रभाव और नकारात्मक परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थी, शिक्षक और उपस्थित लोग एकत्र होकर “Say No To Drugs” की शपथ ली। इस शपथ के माध्यम से व्यसनमुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया गया।
पुलिस विभाग का यह उपक्रम युवाओं में सकारात्मकता और जिम्मेदार नागरिकता को बढ़ावा देगा। साथ ही, यह कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्यप्रद और व्यसनमुक्त वातावरण तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विद्यार्थियों में व्यसन के प्रति सजगता और जागरूकता बढ़ाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य रहा।









