नई दिल्ली। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक की। इस बैठक में आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन और रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बेंगलुरु से डिजिटल माध्यम के जरिए भाग लिया। पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की यह बैठक ऐसे समय पर हुई जब पार्टी के सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और वाम दलों (Left Parties) के साथ सीटों की संख्या को लेकर बातचीत अपने अंतिम चरण में है, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर असहमति अभी बनी हुई है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक में भरोसा जताया कि गठबंधन के सभी दल आपसी सहमति से इस मुद्दे का समाधान निकाल लेंगे। पार्टी का रुख है कि महागठबंधन को एकजुट रहकर भाजपा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरना चाहिए।
इसी बीच, निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, पार्टी बिहार में लगभग 70 से 80 सीटों पर दावेदारी कर रही है, जबकि राजद का झुकाव कम सीटें देने पर है। वहीं, लेफ्ट दलों की भी हिस्सेदारी को लेकर बातचीत जारी है। आने वाले कुछ दिनों में सीटों का अंतिम बंटवारा तय होने की संभावना है।
इस बैठक के बाद यह साफ संकेत मिला है कि कांग्रेस बिहार में अपनी संगठनात्मक मजबूती और उम्मीदवारों के चयन को लेकर स्वतंत्र रूप से तैयारी कर रही है, ताकि किसी भी परिस्थिति में पार्टी चुनावी मैदान में पीछे न रहे।









