बुलंदशहर। उत्तर प्रदेशके बुलंदशहर जिले की नरौरा थाना पुलिस ने अपनी तीन साल की बेटी दिव्यांशी की हत्या के आरोप में उसकी मां सीमा (लाली) और उसके प्रेमी यतेन्द्र उर्फ पिच्चू को शनिवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मामला 30 सितंबर का है, जब सीमा ने नरौरा थाना में तहरीर देकर दावा किया कि ललतेश नामक महिला और अन्य लोगों ने उसकी बच्ची का अपहरण किया है। इसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में यह सामने आया कि सीमा और यतेन्द्र ने दिव्यांशी की हत्या की साजिश रची थी। सीमा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है और वह वर्तमान में यतेन्द्र के साथ रहती हैं।
पुलिस ने बताया कि सीमा और यतेन्द्र का अहमदगढ़ कस्बे की ललतेश व अन्य लोगों से विवाद चल रहा था। वे उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाना चाहते थे। इसके लिए दोनों ने मिलकर बच्ची दिव्यांशी का मुंह दबाकर हत्या की और शव को गंगनहर नरौरा में फेंक दिया।
उसके बाद, सीमा और यतेन्द्र ने ललतेश व अन्य लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा भी थाना नरौरा में दर्ज करवा दिया।
डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। आरोपी दोनों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।






