आदिवासी किसानों की जमीन हड़पने का आरोप
यवतमाल में कांग्रेस की नेता एड. सीमा तेलंगे ने पत्रकार परिषद में आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।
सीमा तेलंगे ने यह भी आरोप लगाया कि आदिवासी किसानों की जमीनें मंत्री के प्रभाव में जबरन हड़पने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि आदिवासी समुदाय के हितों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई है।
इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिल्हाध्यक्ष एड. प्रफुल्ल चव्हाण ने पत्रकार परिषद में कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह राजनीतिक द्वेष और चुनावी रणनीति के तहत लगाए गए आरोप हैं।
चव्हाण ने स्पष्ट किया कि मंत्री अशोक उईके का उद्देश्य सदैव आदिवासी विकास को बढ़ावा देना रहा है और कोई भी ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है जिससे किसी की जान को खतरा हो।
इस घटनाक्रम से यवतमाल में राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण हो गया है। कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप ने स्थानीय राजनीति में गर्मी पैदा कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह विवाद आगामी नगरपालिका और विधानसभा चुनावों से जुड़ा हुआ राजनीतिक बयानबाजी का हिस्सा हो सकता है।









