किंखेड़े लेआउट, साहू मोहल्ला परिसर से सनसनीखेज वारदात
नागपुर | नागपुर के किंखेड़े लेआउट स्थित साहू मोहल्ले के बाजू में लालबारा अमोली, जिला बालाघाट से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं।
मृतका की पहचान रमेश्वरी माने (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति देवन माने (उम्र 35 वर्ष) बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी दोनों शराब पीने के आदी थे। घटना वाले दिन भी दोनों ने शराब का सेवन किया था। इसी दौरान किसी घरेलू बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई।
आरोप है कि नशे की हालत में देवन माने ने आपा खो दिया और अपनी पत्नी रमेश्वरी पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर चोटें लगने के कारण रमेश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ज़ोन-5 के डीसीपी निकेतन कदम, एसीपी रोहित ओव्हाड, पुलिस निरीक्षक संदीप बुआ, क्राइम पीआई प्रमोद बघेले सहित यशोधरा थाने की पूरी टीम मौके पर पहुँची। साथ ही क्राइम यूनिट-5 की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।






