मुंबई | महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के जलगांव स्थित बंगले में सेंधमारी की वारदात सामने आई है। घटना का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार सुबह घर की देखरेख करने वाले एक कर्मचारी ने मुख्य गेट का ताला टूटा देखा और अंदर सामान बिखरा हुआ पाया। उसने तुरंत ही खड़से और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार रामानंद नगर इलाके में स्थित यह बंगला लंबे समय से बंद था क्योंकि खड़से ज्यादातर अपने मुक्ताईनगर वाले निवास पर रहते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर की तलाशी लेकर सबूत इकट्ठा किए और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में चोरी हुए सामान की सूची तैयार की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि चोर क्या-क्या ले गए।
यह वारदात ऐसे समय सामने आई है जब खड़से परिवार पिछले दिनों भी अपराधियों के निशाने पर रहा है। इस महीने की शुरुआत में खड़से की पुत्रवधू और केंद्रीय मंत्री रक्षा खड़से के मुक्ताईनगर स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की घटना भी हुई थी। लगातार दो घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इलाके में हाल के दिनों में अपराधिक गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों का जल्द पता लगाया जाएगा और सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में भी यह चर्चा तेज है कि बार-बार हो रही वारदातों के पीछे क्या कोई सुनियोजित साजिश तो नहीं।








