नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल को बड़ा झटका देते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के बर्खास्त अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 21.5 किलो हाई-ग्रेड ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 27 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह ड्रग आपूर्ति नेटवर्क भारत, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सक्रिय था। अपराध शाखा के मुताबिक यह कार्रवाई दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में गुप्त ऑपरेशन के दौरान की गई।
गिरफ्तार आरोपी रोहित कुमार शर्मा (35) इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में B.Tech है और वर्ष 2015 में कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हुआ था। पुलिस ने बताया कि जब वह एक बड़ी खेप की डिलीवरी करने जनक सिनेमा के पास पहुंचा, उसी समय उसे रात भर की घेराबंदी के बाद दबोच लिया गया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में ड्रग्स के अलावा 44.42 लाख रुपये नकद, एक SUV और स्कूटर भी बरामद किए गए, जिन्हें नशा कारोबार से अर्जित आय माना जा रहा है।
पुलिस के अनुसार जब्त हाइड्रोपोनिक गांजा जिसे ‘ओशन-ग्रोउन वीड’ भी कहा जाता है, सामान्य गांजे से 10 गुना ज्यादा नशा देने वाला और अत्यंत महंगा होता है। इसे वैज्ञानिक तकनीक से तैयार किया जाता है और यह आमतौर पर थाईलैंड से अंतरराष्ट्रीय कूरियर चैनलों के जरिए भारत में आता है। अमीर वर्ग और हाई-प्रोफाइल पार्टी सर्किल में इसकी खूब मांग रहती है।
जांच में खुलासा हुआ कि रोहित को वर्ष 2019 में कन्नूर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के केस में पकड़ा गया था, जिसके बाद डीआरआई ने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की। फिर विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर वर्ष 2023 में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। पुलिस के अनुसार बर्खास्तगी के बाद वह दुबई चला गया, जहां उसकी मुलाकात बिहार निवासी अभिषेक से हुई और दोनों ने मिलकर ड्रग तस्करी का नेटवर्क तैयार किया।
आरोपी अपने पुराने विभागीय संपर्कों का फायदा उठाते हुए कम भीड़ वाले एयरपोर्ट, विशेषकर गुवाहाटी के माध्यम से तस्करी को अंजाम देता था। पुलिस का कहना है कि ड्रग बिक्री का पैसा हवाला और क्रिप्टो चैनलों से दुबई भेजा जाता था, जिससे पूरा नेटवर्क संचालित होता था।
अपराध शाखा के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान की जा रही है और नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस का दावा है कि यह गिरफ़्तारी राजधानी सहित देशभर में प्रीमियम ड्रग सप्लाई चेन के लिए एक बड़ा धक्का है।







