लोकवाहिनी, संवाददाता:कोलकाता/नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आई-पैक (I-PAC) ऑफिस में ईडी की रेड को लेकर सियासत तेज हो गई है। टीएमसी के आईटी सेल के चीफ के ठिकानों पर गुरुवार को हुई ईडी रेड के विरोध में टीएमसी ने दिल्ली से कोलकाता तक विरोध प्रदर्शन किया। रैली में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी पर दो एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई हैं। उन्होंने कोलकाता में मार्च भी निकाला।
इस दौरान ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके पास गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ पेन ड्राइव है। उन्होंने कहा- “दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तक कोयला घोटाले की रकम पहुँचती है। मेरे पास इसके सबूत हैं। जरूरत पड़ी तो मैं इन्हें जनता के सामने पेश कर सकती हूँ।” ममता ने कहा, कोयला घोटाले का पैसा शुभेंदु अधिकारी ने इस्तेमाल किया और अमित शाह को भेजा। मैं आमतौर पर प्रतिक्रिया नहीं देती, लेकिन अगर कोई मुझे छेड़ता है तो मैं छोड़ती नहीं हूँ।
उन्होंने कहा कि हम अभी भाजपा से सख्ती से पेश आ रहे हैं। अगर हो सके तो हम बहुत कुछ करेंगे। “अगर मैंने मुँह खोला तो पूरा देश हिल जाएगा। कोयला निधि कौन लेता है? इस बारे में अगर मैंने बोल दिया तो पूरा देश हिल जाएगा। मेरे पास सभी जानकारी है। अगर मैंने मुँह खोला तो कई लोग मुश्किल में पड़ जाएंगे। यदि तुम हमला करोगे तो मैं पलटवार करूँगी। मुझे पलटवार करना आता है। भाजपा का फैसला सार्वजनिक मंच पर होगा।”
सीएम ने कहा कि मैं स्पष्ट करती हूँ कि वे (भाजपा) हरियाणा और बिहार में जबरदस्ती सत्ता में आए। एक और राज्य में वे जबरदस्ती सत्ता में आए। अब वे बंगाल में ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझसे पूछिए कि कोयला घोटाले का पैसा किसने इस्तेमाल किया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं कभी रिएक्ट नहीं करती लेकिन अगर कोई मुझे दुःख पहुँचाता है, तो मैं उसे छोड़ती नहीं। एफआईआर (FIR) के नाम पर वे स्थानीय लोगों को निशाना बनाते हैं।






