आरोपी को फांसी देने की मांग
धुले:मालेगांव तालुका के डोंगराळे गांव में 5 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या किए जाने की घटना के विरोध में धुले में सुवर्णकार समाज की ओर से विशाल निषेध मोर्चा निकाला गया। धुले महानगरपालिका से शुरू हुआ यह मोर्चा जिल्हाधिकारी कार्यालय तक पहुँचा और वहाँ ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर उसे तुरंत फांसी की सज़ा दिए जाने की मांग की। इस ‘आक्रोश मार्च ‘को जिले के अहिर सुवर्णकार समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों का भारी समर्थन मिला।






