नागपुर, संवाददाता:नागपुर महानगरपालिका के घनकचरा व्यवस्थापन विभाग की निष्क्रियता और प्रशासनिक अनास्था के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नागपुर शहर ने बुधवार को जोरदार हल्लाबोल मोर्चा निकाला। शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर के नेतृत्व में और कार्याध्यक्ष श्रीकांत शिवणकर की पहल पर निकाले गए इस मोर्चे से मनपा प्रशासन की नींद उड़ गई है।
मोर्चे के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मनपा मुख्यालय के मुख्य प्रांगण और प्रवेशद्वार पर शहर का कचरा फेंककर अनोखे तरीके से ‘गंदगी पर रोक’ दर्शाया है। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पूरे शहर में कचरे के ढेर, दुर्गंध और अस्वच्छता के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा है।
सभी आंदोलनकारी मास्क पहनकर पहुंचे
शहरभर में फैलती बदबू और कचरे के ढेरों के प्रति प्रशासन की बेफिक्री को लेकर आंदोलन में शामिल सभी पदाधिकारियों ने मुँह पर मास्क पहनकर प्रतीकात्मक विरोध जताया। इसी दौरान श्रीकांत शिवणकर ने मनपा प्रशासन को ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ से भरा प्रतीकात्मक पैकेट भेंट किया। उन्होंने कहा कि ‘शहर कचरे से पट गया है और मनपा ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ पर प्रतिबंध लगाने में भी असफल है।
प्रशासन की इसी नाकामी के विरोध में हमने प्लास्टिक का पैकेट भेंट किया है। यदि मनपा में ज़रा भी स्वाभिमान बचा है, तो प्लास्टिक प्रतिबंध पर कड़ी कार्रवाई करे और दोषियों पर दंडात्मक कदम उठाए।’ उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन कागज़ोपत्री कामों में माहिर है, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं उतर रहा। ‘जिन्हें सफाई का काम नहीं आता, उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।’ मोर्चा संपल्यानंतर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन देकर, काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों का तत्काल निलंबन करने की मांग की।






