लोकवाहिनी, संवाददाता:नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओकेडब्लू) ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की है। इसमें उनके अलावा छह अन्य लोगों और तीन कंपनियों के नाम शामिल हैं। ये तीन कंपनियाँ हैं- एजेएल, डोटैक्स मर्चेंडाइज और यंग इंडियन। इन सभी पर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को धोखाधड़ी से हासिल करने का आरोप है।
शिकायत के मुताबिक, 2010 में एजेएल के पास करीब 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियाँ थीं। कोलकाता की डोटैक्स मर्चेंडाइज ने यंग इंडियन को 1 करोड़ रुपये दिए, जिसके बाद यंग इंडियन ने कांग्रेस को 50 लाख रुपये चुकाकर एजेएल पर नियंत्रण हासिल किया। यंग इंडियन में राहुल और सोनिया गांधी की 76% हिस्सेदारी है। एफआईआर 3 अक्टूबर को ईडी की हेडक्वार्टर्स इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एचआईयू) की शिकायत पर दर्ज की गई थी। ईडी ने 2008 से 2024 तक की अपनी जाँच रिपोर्ट साझा की थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई। इसकी जानकारी शनिवार को सामने आई। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस जल्द ही एजेएल के शेयरधारकों को तलब कर सकती है, ताकि यह पता चले कि क्या इस ट्रांसफर से पहले कांग्रेस ने उनसे अनुमति ली थी। कांग्रेस ने आरोपों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है और कहा है कि उन्हें एफआईआर की जानकारी नहीं है।









