मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ा मामला सामने आया है। ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’, ‘सुन साथिया’ और ‘अपना बना ले’ जैसे सुपरहिट गानों से पहचान बनाने वाले मशहूर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर सचिन सांघवी को यौन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
29 वर्षीय एक युवती ने आरोप लगाया कि सांघवी ने उसे म्यूजिक एल्बम में गाना देने का वादा किया और शादी का भरोसा दिलाकर कई बार उसका यौन शोषण किया। युवती की शिकायत के बाद गुरुवार देर रात पुलिस ने उन पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई बातचीत
पुलिस के अनुसार, फरवरी 2024 में दोनों इंस्टाग्राम पर जुड़े। युवती को करियर में आगे बढ़ाने का लालच देकर गायक ने उससे फोन नंबर साझा किए और फिर मुलाकात का बहाना बनाकर उसे अपने स्टूडियो बुलाया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर जांच की गई और सबूत मिलने पर सचिन को हिरासत में लिया गया है।
सचिन-जिगर की हिट जोड़ी पर दाग
सचिन सांघवी, इंडस्ट्री की लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर का हिस्सा हैं।
प्रीतम के असिस्टेंट के रूप में करियर शुरू करने के बाद उन्होंने जिगर सरैया के साथ मिलकर कई चार्टबस्टर दिए, जिनमें शामिल हैं:
• जीने लगा हूं
• सुन साथिया
• अपना बना ले
• माना के हम यार नहीं
अपने भावुक संगीत की वजह से यह जोड़ी नई पीढ़ी में काफी लोकप्रिय है।
84 से ज्यादा फिल्मों में दिया संगीत
स्रोतों के मुताबिक, सचिन अब तक 84 फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं और हाल ही में आई ‘थामा’ सहित कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर चुके हैं।
संगीत जगत में उनकी मजबूत पकड़ रही है, लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद उनके करियर पर बड़ा असर पड़ सकता है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने कहा है कि आगे की जांच जारी है और युवती के आरोपों को गंभीरता से देखते हुए सभी पहलुओं पर कार्रवाई की जाएगी। अगर आरोप साबित होते हैं, तो सांघवी को सख्त कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।









