नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा है कि उनके अभिनय करियर की नींव रखने वाले फिल्मकार संजय लीला भंसाली आज भी उनके सबसे बड़े गुरु हैं। रणबीर ने बताया कि सिनेमा और अभिनय की कला के बारे में जो कुछ भी वह जानते हैं, उसका पूरा श्रेय भंसाली को जाता है।
रणबीर कपूर ने 2007 में भंसाली की फिल्म “सांवरिया” से डेब्यू किया था। अब करीब 18 साल बाद वह एक बार फिर भंसाली के साथ उनकी मेगा फिल्म “लव एंड वॉर” में नजर आएंगे। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी और इसमें रणबीर अपनी पत्नी आलिया भट्ट और अभिनेता विक्की कौशल के साथ पर्दे पर दिखाई देंगे।
अपने 43वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम लाइव में रणबीर ने कहा—
“‘लव एंड वॉर’ उस शख्स ने डायरेक्ट की है जिसने मुझे सिनेमा के बारे में सबकुछ सिखाया। जो कुछ भी मैं एक्टिंग के बारे में जानता हूं, उसकी नींव उन्होंने रखी है। वह तब भी मास्टर थे और आज और भी बड़े मास्टर हैं। 18 साल बाद उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है।”
रणबीर ने यह भी कहा कि उनके लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें उनके पसंदीदा कलाकार विक्की कौशल और उनकी पत्नी आलिया भट्ट साथ हैं।
गौरतलब है कि विक्की कौशल पहली बार भंसाली के साथ काम कर रहे हैं, जबकि आलिया भट्ट इससे पहले उनकी फिल्म “गंगूबाई काठियावाड़ी” (2022) में दमदार भूमिका निभा चुकी हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में “लव एंड वॉर” को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। वजह साफ है भंसाली की भव्य फिल्ममेकिंग स्टाइल और रणबीर, आलिया, विक्की जैसे सुपरस्टार्स की तिकड़ी। माना जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की एक और ऐतिहासिक कृति साबित हो सकती है।






