नम्रता पाटील ने ढोल-नगाड़ों के साथ संभाला पदभार
चोपड़ा नगर परिषद के राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। पहली बार शिंदे गुट की शिवसेना ने अकेले के दम पर नगर परिषद में सत्ता हासिल करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद पूरे शहर में उत्सव और उल्लास का माहौल देखने को मिला। शिवसेना कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय का जश्न मनाया।
इस शानदार जीत का श्रेय आमदार चंद्रकांत सोनवणे के नेतृत्व को दिया जा रहा है, जिनकी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती के चलते शिवसेना ने नगर परिषद पर कब्जा जमाया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की।
लोकनियुक्त नगराध्यक्ष नम्रता पाटील ने भव्य माहौल में नगराध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने गणपति मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमाओं पर पुष्पहार अर्पित कर नगर परिषद भवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिवसेना के पदाधिकारी, नगरसेवक और समर्थक उपस्थित रहे।
शिंदे गुट की शिवसेना के नगराध्यक्ष और नगरसेवकों का यह पहला कार्यकाल होने के कारण इस जीत को और भी खास माना जा रहा है। नगर परिषद परिसर में भगवा झंडा लहराए जाने के साथ ही समर्थकों में जोश और उत्साह देखने को मिला।
नगराध्यक्ष नम्रता पाटील ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे चोपड़ा शहर के विकास, पारदर्शी प्रशासन और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शिवसेना की यह एकल सत्ता शहर के लिए विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगी।






