नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर हुई और लगभग 90 मिनट तक चली।
शिंदे ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह एक दिवाली शिष्टाचार मुलाकात थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा, “बिहार चुनाव के प्रचार अभियान के बीच भी उन्होंने समय दिया, इसके लिए मैं आभारी हूं।”
मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति और स्थानीय निकाय चुनावों पर भी चर्चा हुई। शिंदे ने बताया कि गठबंधन सहयोगियों के स्थानीय नेता चाहते हैं कि वे चुनाव अपने बल पर लड़ें, न कि गठबंधन के हिस्से के रूप में। इस पर शिंदे ने कहा, “ये स्थानीय चुनाव हैं, और स्थानीय नेताओं को लगता है कि उन्हें ये चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ना चाहिए। हालांकि, जब वरिष्ठ नेतृत्व कोई निर्णय लेता है, तो स्थानीय नेता भी उसी निर्णय का पालन करते हैं।”
इस मुलाकात की पृष्ठभूमि में यह भी ध्यान देने योग्य है कि पुणे में कुछ जमीन सौदों को लेकर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल पर आरोप लगे थे, जिन्हें उन्होंने खारिज किया है।
शिंदे ने प्रधानमंत्री से मुलाकात को विकास और गठबंधन के एजेंडे के संदर्भ में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि राजग और महायुति विकास के लक्ष्यों पर आधारित वैचारिक गठबंधन हैं।
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने चुनावी तैयारियों, सहयोगियों के दृष्टिकोण और राज्य की राजनीति पर विचार-विमर्श किया, जिससे आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की दिशा को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।









