वरिष्ठ नागरिकों की पहल, समाज को जोड़ने का प्रयास
नागपुर के मेडिकल चौक स्थित टाटा कैपिटल हाइट्स परिसर में श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकजुटता का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। यहां पिछले तीन वर्षों से हर मंगलवार को नियमित रूप से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2026 के पहले मंगलवार और तिल चतुर्थी के पावन अवसर पर एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन गोल्डन ग्रुप सीनियर सिटिजन की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहीं नागपुर–काटोल की प्रसिद्ध वाटकर सिस्टर्स, भाग्यश्री और धनश्री, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज़ में रामकथा और भक्ति प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति से उपस्थित सभी श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और परिसर “जय श्रीराम” व “हनुमान चालीसा” के स्वर से गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन के दौरान अनुशासन, भक्ति और आपसी सौहार्द का सुंदर दृश्य देखने को मिला। वरिष्ठ नागरिकों ने ऐसे आयोजनों को मानसिक शांति, सामाजिक जुड़ाव और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बताया।
इस सफल आयोजन में बनवारीलाल जेजानी, डॉ. मनोहर सरड़ा, प्रेम बिंदल, रमेश जेजानी सहित गोल्डन ग्रुप के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सद्भाव और भक्ति भावना को बढ़ावा दिया जाता रहेगा।






