राँची। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को राँची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अपना 52वाँ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
यह शतक पुरुषों के क्रिकेट में 7000वाँ अंतर्राष्ट्रीय शतक भी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज़ के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले विराट कोहली के लिए वो सीरीज़ तो खास नहीं रही थी।
भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ के पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को 17 रनों से मात देकर कमाल की शुरुआत की। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज़ में 1-0 से आगे हो चुकी है।







