नागपुर, संवाददाता:नागपुर-उमरेड महामार्ग पर रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। उमरेड से नागपुर की ओर आ रही एक निजी ट्रेवल्स की बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही कुछ समय के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बस चालक की तत्परता के कारण लगभग 40 से 50 यात्रियों की जान बाल- बाल बच गई। यह घटना चक्की घाट के पास घटित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, बस सामान्य रूप से यात्रा कर रही थी, तभी चालक की नज़र इंजन से उठ रहे धुएं पर पड़ी। किसी तकनीकी खराबी की आशंका होने पर उसने तुरंत बस सड़क किनारे रोकी और बिना देर किए सभी यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। जैसे ही यात्री सुरक्षित नीचे आए, कुछ ही मिनटों में बस अचानक आग की भीषण लपटों में घिर गई और देखते ही देखते सम्पूर्ण बस जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही उमरेड पुलिस और अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची।
जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस का सिर्फ ढाँचा ही बचा था। प्रवासी सुरक्षित होने की पुष्टि होते ही स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली।









