सभी दलों में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार हैं – चंद्रशेखर बावनकुळे
नागपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान संगठन, चुनाव, बगावत और प्रशासनिक फैसलों को लेकर पार्टी का पक्ष स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित संगठन है और पार्टी में कुछ कार्यकर्ता नाराज़ जरूर हुए हैं, लेकिन भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा पार्टी की विचारधारा, अनुशासन और नेतृत्व के निर्णय को समझता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने अपक्ष यानी निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, उनसे पार्टी स्तर पर बातचीत की जाएगी। उन्हें पूरा विश्वास है कि चर्चा के बाद अधिकांश कार्यकर्ता अपने नामांकन वापस लेंगे और पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के पक्ष में काम करेंगे। बावनकुळे ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी तरह की बगावत को प्रोत्साहित नहीं करती, लेकिन संवाद के माध्यम से समाधान निकालने में विश्वास रखती है।
चंद्रपुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष पर की गई कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर बावनकुळे ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह सही और संगठनात्मक अनुशासन के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा तय की गई उम्मीदवारों की सूची में परस्पर बदलाव करना अनुचित था। इसी कारण संगठन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है, ताकि भविष्य में कोई भी अनुशासनहीनता न हो।
वहीं, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को लेकर पूछे गए सवाल पर बावनकुळे ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों में ऐसे उम्मीदवार होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक किसी व्यक्ति को अदालत द्वारा दोषी सिद्ध नहीं किया जाता, तब तक उसे अपराधी नहीं माना जा सकता।
प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान को आगामी चुनावों के मद्देनज़र भाजपा की रणनीति और संगठनात्मक मजबूती का संकेत माना जा रहा है।






