संत ब्रह्मचारी महाराज की पुण्यतिथि ने रेवसा को बनाया पंढरी
भक्ति, सेवा और श्रद्धा का संगम – रेवसा महोत्सव
अमरावती जिले के रेवसा गांव में संत ब्रह्मचारी महाराज की 157वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेवसा गांव में श्रद्धालुओं का जनसागर उमड़ पड़ा और पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में डूब गया। संत ब्रह्मचारी महाराज की समाधि स्थल पर आयोजित इस महोत्सव में विदर्भ सहित महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
पुण्यतिथि महोत्सव के दौरान भजन, कीर्तन, होम-हवन, रथयात्रा, ढोल-ताशा पथक, आकर्षक झांकियां, विदर्भस्तरीय खंजरी भजन प्रतियोगिता जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सामाजिक उपक्रमों के तहत रक्तदान शिविर, आरोग्य जांच शिविर, व्यायाम प्रात्यक्षिक और गोपालकाला कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिन्हें श्रद्धालुओं से भरपूर प्रतिसाद मिला।
गांव को पंढरपुर जैसा स्वरूप देने के उद्देश्य से महोत्सव के दौरान चौक-चौराहों पर धार्मिक सजावट और सुंदर आशीर्वाद आकृतियां बनाई गईं। प्रत्येक घर के सामने रंगोली सजाकर संत ब्रह्मचारी महाराज का स्मरण किया गया। पूरे गांव में भक्तिभाव और उत्सव का वातावरण देखने को मिला।
विशेष बात यह रही कि रेवसा गांव की विवाहित महिलाएं इस पुण्यतिथि महोत्सव में विशेष रूप से उपस्थित रहती हैं और इसे अपनी श्रद्धा और परंपरा का हिस्सा मानती हैं। इस भव्य आयोजन के कारण रेवसा गांव एक दिन के लिए ‘छोटी पंढरी’ के रूप में नजर आया और संत ब्रह्मचारी महाराज की भक्तिभाव से स्मरण किया गया।






