छत्रपति संभाजीनगर के महावीर चौक में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे यातायात पुलिस सिपाही पर एक ऑटोचालक ने अचानक अपना ऑटो चढ़ा दिया।
घायल ट्रैफिक सिपाही का नाम तुकाराम टाकसाळे बताया जा रहा है। टक्कर लगते ही सिपाही तुकाराम नीचे गिर पड़े, लेकिन ऑटोचालक यहीं नहीं रुका—उसने दोबारा उन पर ऑटो चढ़ाने की कोशिश की। और चालक उन्हें करीब 20 फीट तक घसीटकर ले गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वेदांतनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी ऑटोचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश कर उसे पकड़ लिया गया, और पुलिस निरीक्षक प्रवीणा यादव के अनुसार, कानून के प्रति कठोर संदेश देने के लिए उसका जुलूस बाबा पेट्रोल पंप—महावीर चौक—रेलवे स्टेशन तक निकाला गया।









