रायपुर। छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारी रतन लाल डांगी के खिलाफ एक महिला ने शारीरिक, मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को साझा की।
पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि 15 अक्टूबर को महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में 2003 बैच के IPS और पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी पर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया।
डांगी ने भी महिला के खिलाफ ब्लैकमेल का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति में पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा और पुलिस उपमहानिरीक्षक मिलना कुर्रे शामिल हैं। समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, शिकायत करने वाली महिला एक उपनिरीक्षक की पत्नी हैं। डांगी ने को बताया कि महिला पिछले कई वर्षों से उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और पैसे भी ऐंठ चुकी है। डांगी ने बताया कि यह मामला 2017-18 से जुड़ा हुआ है, जब महिला ने दंतेवाड़ा में उनके पद के दौरान उनसे संपर्क किया था।
उन्होंने कहा कि महिला ने 2023 में, जब वह पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक के पद पर तैनात थे, पैसे मांगने के साथ धमकियां भी दी। महिला ने दावा किया कि वह उनकी पत्नी के कुछ वीडियो प्रसारित करेगी और आत्महत्या करने या फंसाने की धमकी दी। डांगी के अनुसार, महिला की ब्लैकमेलिंग और लगातार दबाव डालने के कारण उन्होंने पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला और डांगी दोनों से शिकायतें मिली हैं। मामले की जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल, शिकायतकर्ता महिला से संपर्क नहीं हो पाया है।









