काटोल:कांग्रेस के प्रत्याशी चरणसिंह ठाकुर ने अपने मत का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र में जनता की भागीदारी को महत्व देने का संदेश दिया। चरणसिंह ठाकुर ने मतदान के बाद कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मत का प्रयोग करे और लोकतंत्र को मजबूत बनाए।
काटोल के मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग भी अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। अभी फिलहाल मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और चरणसिंह ठाकुर ने सभी से मतदान करने की अपील की है, ताकि हर मत लोकतंत्र की आवाज़ बन सके।









