अहिल्यानगर (महाराष्ट्र)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
अहिल्यानगर जिले में डॉ. विट्ठलराव विखे पाटिल सहकारी चीनी कारखाने की विस्तारित क्षमता का उद्घाटन करने के बाद शाह ने किसान रैली को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण 60 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि प्रभावित हुई है और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में व्यापक नुकसान हुआ है।
शाह ने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ लंबी बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि विस्तृत रिपोर्ट हमें मिलने के बाद महाराष्ट्र के किसानों की मदद में कोई देरी नहीं होगी। यह सब इसलिए संभव हुआ है क्योंकि महाराष्ट्र की जनता ने एक ऐसी सरकार चुनी है जो सभी की परवाह करती है। हमारे सभी एनडीए विधायक भी राहत कोष में अपना एक महीने का वेतन दान कर चुके हैं।”
शाह ने बताया कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष की सहायता में से 3,132 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर दिए हैं, जिसमें इस साल अप्रैल में दी गई 1,631 करोड़ रुपये की राशि भी शामिल है। इसके अलावा, महाराष्ट्र सरकार ने 2,215 करोड़ रुपये की राहत राशि प्रदान की, जिससे 31 लाख से अधिक किसानों को लाभ हुआ।
गृहमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की परेशानी कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10,000 रुपये नकद सहायता और 35 किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, किसानों के ऋण वसूली पर रोक, ई-केवाईसी मानदंडों में ढील और राजस्व कर तथा स्कूल फीस में राहत जैसी सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।
अमित शाह ने किसानों से अपील की कि वे राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए राहत उपायों का पूरा लाभ अवश्य उठाएं।









