नागपूर: नागपुर के गणेशपेठ पुलिस थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें अमन गौतम मेश्राम, उम्र 24 वर्ष, निवासी गंगाबाई घाट, नागपुर की हत्या हो गई है।
घटना ऐसी हुई कि अमन अपनी मित्र तेजस्विनी जगन कावळे, जो मूल रूप से खांबाळी बोरगांव की है और वर्तमान में नागपुर के गाड़ीखाना इलाके में रहती है, उससे मिलने गया था। बातचीत के दौरान पुराने संबंधों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।
विवाद का कारण यह था कि तेजस्विनी का दूसरा मित्र अमित रामराव शिवरकर (उम्र 24) — अमन को तेजस्विनी और अमित की दोस्ती पसंद नहीं थी, जिसके चलते झगड़ा बढ़ गया। इसी दौरान अमित अपने ममेरे भाई हेमंत चेतन सुरपागडे के साथ वहां पहुंचा। दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ, और इसी दौरान अमित ने अमन पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गणेशपेठ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।









