पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए (राजग) ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जारी किए गए इस घोषणा पत्र में गठबंधन ने युवाओं को रोजगार, महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और किसानों को नई योजनाओं के ज़रिए सशक्त बनाने का वादा किया है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में संवाददाता सम्मेलन में घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि राजग अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी या रोजगार उपलब्ध कराएगा। इसके लिए हर जिले में स्थापित कौशल केंद्रों को ‘वैश्विक कौशल केंद्र (Global Skill Hubs)’ में बदला जाएगा।
महिलाओं के लिए घोषणापत्र में “एक करोड़ लखपति दीदी” बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार की महिलाएं अब आत्मनिर्भरता से आगे बढ़कर उद्यमिता में नेतृत्व करेंगी। हम हर महिला को अपने सपनों का व्यवसाय शुरू करने का अवसर देंगे।”
कृषि क्षेत्र के लिए राजग ने ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ की घोषणा की है, जिसे केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से लागू किया जाएगा। किसानों को एमएसपी की गारंटी और कृषि अवसंरचना में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया गया है।
बुनियादी ढांचा और उद्योग के क्षेत्र में राजग ने अगले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इसके तहत 10 नए औद्योगिक पार्क, सात एक्सप्रेसवे और “न्यू पटना ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट” जैसे मेगा प्रोजेक्ट शामिल हैं।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीतामढ़ी के पुनौरा धाम को ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा राज्य में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और कई नए एयरपोर्ट बनाने की भी योजना है।
राजग ने “केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा” का वादा किया है और अनुसूचित जाति के छात्रों को उच्च शिक्षा में 2,000 रुपये मासिक सहायता देने की घोषणा की है।
घोषणापत्र में “पंचामृत गारंटी” का भी उल्लेख है — जिसमें मुफ्त राशन, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, 50 लाख पक्के मकान, और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की गारंटी दी गई है।
स्पोर्ट्स सिटी बनाने और गिग वर्कर्स, ऑटो चालकों व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भी विशेष प्रावधानों का वादा किया गया है।
सम्राट चौधरी ने कहा,
“यह घोषणापत्र 20 संकल्पों का रोडमैप है। बिहार अब नए युग की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ेगा — जहां निवेश, कौशल और नवाचार विकास की नई धुरी बनेगी।”









