नागपुर, संवाददाता:महाराष्ट्र में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावी अभियान को जोर चढ़ा है, लेकिन गठबंधन दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी उतने ही तीव्र होते जा रहे हैं। इसी बीच कलमेश्वर नगर परिषद की चुनावी सभा में भाजपा विधायक आशीष देशमुख का विवादास्पद बयान सामने आने से राज्य की राजनीति में नई हलचल मच गई है।
सभा में भाषण देने के दौरान देशमुख ने विरोधियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ‘ज्यादा करेंगे तो काट दूंगा।’ उनके इस बयान ने विपक्ष को आक्रामक बना दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और विरोधी दलों ने इसे लोकतंत्र का मजाक बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।









