नlसिक। साढ़े तीन शक्तिपीठों में से एक सप्तश्रृंगी किले के घाट पर लगी सुरक्षा दीवार को तोड़ती हुई कार करीब एक हजार फीट नीचे घाटी में जा गिरी। रविवार शाम को हुए इस हादसे में निफाड तहसील के पिंपलगांव बसवंत के छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। कार नंबर एमएच 15 बीएन 0555 से पिंपलगांव बसवंत के पटेल परिवार सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन के लिए गए थे। कार में सात लोग सवार थे। दर्शन कर लौटते समय शाम करीब साढ़े पांच बजे किले के घाट पर गणपा प्लाइंट पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और मोटर सड़क के किनारे बनी सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए करीब एक हजार फीट गहराई में जा गिरी।
एक गेंद की तरह, कार घाटी में जा गिरी और चकनाचूर हो गई। इस हादसे में कीर्ति पटेल (50), रसीला पटेल (50), विठ्ठल पटेल (65), लता पटेल (60), पचन पटेल (60) और मणिबेन पटेल (60) की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन तंत्र मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। देर शाम इस मामले में वणी थाने में रिकॉर्ड लिया जा रहा था। हादसे के वक्त कार में कुल सात यात्री सवार थे। उनमें से 6 की मौत हो गई। बाकी एक का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है।









