बीड:बीड जिले के गेवराई में मोढा नाका इलाके के बूथ नंबर 10 पर पवार–पंडित इन दो गुटों के बीच हुए विवाद और मारपीट के बाद इलाके में तनावपूर्ण शांति फैल गई है। अचानक भड़के इस हंगामे के कारण कुछ समय के लिए मतदान प्रक्रिया बाधित हुई। घटना की जानकारी मिलते ही बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कावत मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
किसी भी तरह की पुनः गड़बड़ी न हो, इसके लिए गेवराई शहर में पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया गया है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि “कानून हाथ में लेनेवालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।” साथ ही नागरिकों से शांत रहने और बिना किसी भय के मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।









