
बैंकॉक। थाईलैंड में बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है। लगातार बारिश से उत्पन्न आपदा में अब तक 145 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पानी उतरने के साथ ही तबाही की वास्तविक तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें टूटे घर, उलटी हुई गाड़ियाँ और बहा हुआ मलबा पूरे इलाकों में फैला नज़र आ रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, 12 प्रांतों में 1.2 मिलियन घर और 36 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान सोंगख्ला प्रांत में हुआ, जहाँ अकेले 110 लोगों की मौत दर्ज की गई। सरकार ने बताया कि पानी घटने से रेस्क्यू टीम भी उन इलाकों में पहुँचने में सक्षम हुई है, जो पहले पूरी तरह डूबे हुए थे। सोंगख्ला प्रांत में जैसे-जैसे पानी नीचे गया, वैसे-वैसे मौतों का आँकड़ा तेजी से बढ़ा। हैट याई शहर में कई कॉलोनियाँ पूरी तरह डूबी हुई थीं, जिनमें बचावकर्मी पहले प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। पानी हटते ही बड़ी संख्या में शव बरामद हुए, जिससे हालात की भयावहता का अंदाजा लगा। आपदा विभाग ने बताया कि अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों में पानी घट रहा है, लेकिन कई जगहों पर जलस्तर अभी भी ऊँचा है। (पेज 6 पर)








