संभल (उत्तर प्रदेश)। फिल्मकार अमित जानी को उनकी आने वाली फिल्म से जुड़ी धमकी देने का मामला सामने आया है। जानी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उन्हें सोमवार, 27 अक्टूबर की शाम को एक शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार, जानी मुरादाबाद से संभल की ओर यात्रा कर रहे थे। बिलारी पार करने के कुछ ही देर बाद शाम चार बजकर 19 मिनट पर उनके फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को मोहम्मद शब्बीर बताया और पूछा कि क्या जानी ‘उदयपुर फाइल्स’ या ‘संभल फाइल्स’ नाम की फिल्म बना रहे हैं। जानी के हां कहते ही आरोपी ने धमकी भरे लहज़े में कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान या आगामी बिहार चुनाव प्रचार के मौके पर वह उन्हें और उनकी कार को बम से उड़ा देगा।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर हजरत नगर गढ़ी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान, लोकेशन और धमकी की मंशा को लेकर पुलिस की कई टीमें जांच में जुट गई हैं।
अधिकारियों के अनुसार धमकी जिस तरह से दी गई है, वह साफ संकेत देता है कि किसी बड़े दबाव या असंतोष की वजह से यह कदम उठाया गया हो सकता है। फिलहाल कॉल डिटेल्स और नेटवर्क ट्रेसिंग के जरिए आरोपी तक पहुँचने की कोशिश तेज कर दी गई है।









