नई दिल्ली | बॉलीवुड के एनर्जी से भरपूर अभिनेता वरुण धवन एक बार फिर रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाने जा रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ अब 5 जून 2026 को रिलीज होगी। निर्माताओं ने शुक्रवार को फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान करते हुए इसका नया पोस्टर भी जारी किया।
फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के पिता और मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन ने किया है। वहीं, मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े इस फिल्म में वरुण के साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
टिप्स फिल्म्स के बैनर तले रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी में ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस का ज़बरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा।
फिल्म पहले 10 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब नई तारीख के साथ दर्शकों को गर्मियों में सिनेमाघरों में ‘यंग लव स्टोरी’ का मज़ा मिलेगा।
सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर में लिखा गया है —
“ड्रामा भी होगा, कॉमेडी भी… क्योंकि जब ‘है जवानी तो इश्क होना है’ रिलीज होगी, तो मस्ती की बरसात होगी!”
इससे पहले वरुण धवन ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सुरेश सराफ जैसे कलाकार शामिल थे। वह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई थी और दर्शकों ने वरुण की परफॉर्मेंस को खूब सराहा था।







