ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने महायुति सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी समुदाय को 27% आरक्षण देने का जो दावा किया था, वह अब कोर्ट के निर्देशों के बाद अधर में लटक गया है।
वडेट्टीवार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकल बॉडी इलेक्शन की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति तो दे दी है लेकिन 50% आरक्षण सीमा से अधिक वाली सीटों पर चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में ओबीसी आरक्षित सीटों की स्थिति अब भी अस्थिर बनी हुई है। उन्होंने स्पष्ट कहा, ‘ओबीसी सीटों पर लटकी तलवार अभी भी बनी हुई है। जहां कुल आरक्षण 50% से ज्यादा है, वहां चुनाव नहीं होंगे।’









