ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने रविवार को एक ट्रक से 280 किलोग्राम गांजा जब्त किया और इस मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 28 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से दिल्ली ले जाने के लिए यह अवैध खेप लाई जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरसानी इलाके में एक ढाबे के पास ट्रक खड़ा है, जिसमें मादक पदार्थ छिपाए गए हैं।
पुलिस उपाधीक्षक (अपराध शाखा) नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लिया। तलाशी में प्लास्टिक के छह थैले मिले, जिनमें 55 पैकेट हरे पौधों के बीच छिपाए हुए गांजे थे।
अभियुक्तों की पहचान अविनाश यादव (23), धर्मेंद्र गोस्वामी (30) और अजय गुर्जर (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ट्रक का मालिक अजय गुर्जर का भाई सर्वेश गुर्जर है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विजयवाड़ा से यह खेप लेकर आए थे और इसे दिल्ली पहुंचाने वाले थे। झांसी रोड थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अवैध खेप के स्रोत और नेटवर्क की गहन जांच जारी है।
पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय अधिकारियों को दें, ताकि इस तरह की अवैध तस्करी पर कड़ी कार्रवाई हो सके।







