नागपुर, संवाददाता-मध्य भारत का सबसे बड़ा कृषि प्रदर्शन ॲग्रोव्हिजन-2025 आज सुबह 10.30 बजे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के अमरावती रोड स्थित मैदान में भव्य रूप से शुरू होगा। उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों संपन्न होगा।
ॲग्रोव्हिजन के मुख्य प्रवर्तक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दनंजय भोग , कृषि राज्यमंत्री आशीष जयसवाल, सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर, एनडीडीबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. मिनेश शाह, यूएनओ के सह-सचिवों व उपाध्यक्ष विक्रम श्रीफ, महिंद्रा के अध्यक्ष विजय राम नाकरा तथा एनडीपी समर्थ मिशन के निदेशक अनिल बांबेवा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
विशेष कार्यशालाएँ और राष्ट्रीय परिषद
उद्घाटन सत्र के बाद दोपहर 1 बजे ‘डेयरी-चारा प्रबंधन, नई तकनीक और प्रसंस्करण’ विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही एमएमएई इंस्टीट्यूट के सहयोग से ‘तेलविया अभियान’ से संबंधित मधुमक्खी पालन’ पर राष्ट्रीय परिषद भी आयोजित की जाएगी।
प्रमुख कंपनियों और संस्थाओं की भागीदारी
इस वर्ष पूर्णायुग कार्यक्रम की मुख्य इवेंट प्रायोजक कंपनी है। टैफे, कुबोता, महिंद्रा ट्रैक्टर्स, सोनालिका, जॉन डीयर, अंकुर सीड्स, अलिंन सीड्स, महाबीज, रासी सीड्स, महिंद्रा सीड्स जैसी प्रसिद्ध कंपनियाँ मेले में भाग लेंगी। इसके अलावा बीकेटी टायर्स,
आईटीसी, धनूका, क्रिस्टल क्रॉप केयर, सल्फर मिल्स, पारिजात इंडस्ट्रीज, टाटा एग्रीको, फास्टो, नाबार्ड, सौर ऊर्जा कंपनियाँ, आईआईआर लीब, सिडबी, एसबीआई, आईडीबीआई, खरगूपुर और पीडीडीयू की अकोला जैसी संस्थाएँ भी महत्वपूर्ण सहभागिता दर्ज करेंगी। एमएमएई और नवोन्मेषकों के लिए अलग पवेलियन भी बनाया गया है।
किसानों के लिए विशेष अवसर
राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शन, किसानों के लिए कार्यशालाएँ और एकदिवसीय परिषद जैसे कार्यक्रमों से युक्त ॲग्रोव्हिजन-2025 किसानों के लिए एक बड़ा अवसर है। आयोजन सचिव रवि बोरकर, रमेश मानकर और अन्य पदाधिकारियों ने शेतकरी भाइयों से इस प्रदर्शन का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है।









