नयी दिल्ली। प्रीमियर एनर्जीज ने शुक्रवार को एक संयुक्त उद्यम साझेदारी के माध्यम से केसोलर एनर्जी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 170 करोड़ रुपये में हासिल करने की घोषणा की। इस कदम के साथ कंपनी ने अपने नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) कारोबार का विस्तार करते हुए घरेलू सौर इन्वर्टर क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है।
प्रीमियर एनर्जीज ने यह अधिग्रहण सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के साथ 51:49 प्रतिशत के अनुपात में किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिरंजीव सलूजा ने कहा कि संयुक्त उद्यम के माध्यम से घरेलू ‘रूफटॉप’ सोलर सेक्टर में तेजी से बढ़ते अवसरों का लाभ उठाना कंपनी का प्रमुख उद्देश्य है।
इससे पहले प्रीमियर एनर्जीज ने ट्रांसकॉन इंडस्ट्रीज में 51 प्रतिशत बहुमत हिस्सेदारी 500.3 करोड़ रुपये में हासिल कर ट्रांसफार्मर निर्माण क्षेत्र में प्रवेश किया था।
प्रीमियर एनर्जीज सौर सेल और मॉड्यूल निर्माण में सक्रिय है और केसोलर एनर्जी का अधिग्रहण उसके सौर इन्वर्टर कारोबार में प्रवेश को मजबूत करेगा। कंपनी का मानना है कि यह कदम घरेलू और आवासीय सोलर मार्केट में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा और तेजी से बढ़ते नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उसकी स्थिति को सुदृढ़ करेगा।
इस अधिग्रहण के बाद, प्रीमियर एनर्जीज अपने सौर उत्पादों और नवाचार के जरिए घरेलू ऊर्जा क्षेत्र में अधिक रोजगार और निवेश के अवसर भी पैदा करने की योजना बना रही है।







