लोकवाहिनी, संवाददाता:नागपुर। नगरपालिका चुनाव के लिए अपनी पहली ही प्रचार सभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, हम सिर्फ विकास की राजनीति कर रहे हैं और चुनाव प्रचार में भी हमारा ध्यान इन्हीं मुद्दों पर है। लेकिन विपक्ष के पास न तो कोई नीति है, न ही कोई ठोस इरादा और न ही काम करने की ताकत।
मैं और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने पार्षदों के साथ खड़े हैं। इसलिए, फडणवीस ने जोर देकर कहा कि कोई भी अन्य पार्षद वह काम नहीं कर पाएगा जो निर्धारित पार्षद कर सकता है।
वे मंगलवार को बोरगांव में आयोजित एक चुनावी सभा में बोल रहे थे। नागपुर में जिस तरह का विकास हुआ है, उसे बताने की जरूरत नहीं है। लोग इसे अपनी आंखों से देख सकते हैं। बुनियादी ढांचे के मामले में नागपुर अग्रणी है। एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण से पता चला है कि अगले दशक में नागपुर सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर होगा। हमने नागपुर को एक आधुनिक शहर बनाया है। अब मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि हम नागपुर को देश का सर्वश्रेष्ठ शहर बनाएंगे। उद्योग वहीं आते हैं जहां अच्छे शिक्षण संस्थान होते हैं। हमने देश के सभी बड़े शिक्षण संस्थानों को नागपुर में लाया है।






