सोलापूर:लातूर महामार्ग पर बार्शी तालुका के जांभलबेट पुल पर शुक्रवार सुबह हुए भयंकर हादसे ने इलाके को दहला दिया। ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। इस दुर्घटना में कुर्डुवाड़ी के एक ही गांव के पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहत की बात यह रही की कार में तुलजापूर दर्शन के लिए जा रहे नवविवाहित दंपति भी थे; लेकिन कुछ इंच के फासले से उनकी जान बच गई।
हादसे के बाद घायल लोगों को तुरंत बार्शी के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पांगरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और पुलिस व स्थानीय प्रशासन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है। भयावह दृश्य से इलाके में शोक का माहौल है









